All About Cryptocurrency
And Bitcoin
क्रिप्टोकरेन्सी और बिटकॉइन के
बारे में सारी जानकारी
All About Cryptocurrency
And Bitcoin
Cryptocurrency क्या है ?
हर देश की अपनी एक Currency होती है जिसके द्वारा चीज़ों को ख़रीदा और बेचा जाता है जैसे भारत की मुद्रा रुपया है और इस मुद्रा को छूआ भी जा सकता है।लेकिन Cryptocurrency एक ऐसी मुद्रा होती है जो Digital रूप में होती है जिसे हम Virtual Currency भी कह सकते हैं जिसे हम चाहकर भी छूह नहीं सकते। दुनिया की पहली Cryptocurrency Bitcoin 2009 में सतोषी नाकामोटो Satoshi Nakamoto द्वारा बनाई गई थी जिसकी शुरू - शुरू में भारतीय मुद्रा में कीमत ना के बराबर थी आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 2009 में जब Bitcoin की कीमत बढ़ना शुरू हुई तब भी एक Bitcoin भारतीय मुद्रा में 0.04 पैसा का था। लेकिन आज Bitcoin की कीमत लाख़ों में है और आने वाले समय में ये करोड़ों में भी जा सकती है क्यूंकि इतनी तेज़ी से डॉलर Dollar $ की कीमत भी नहीं बढ़ी जितनी तेज़ी से Bitcoin की कीमत बढ़ी है।
All About Cryptocurrency
And Bitcoin
क्रिप्टोकरेन्सी और बिटकॉइन के
बारे में सारी जानकारी
सतोषी नाकामोटो Satoshi Nakamoto जी Bitcoin के जन्म
दाता हैं ने
भी ये नहीं
सोचा होगा कि
Bitcoin आने वाले समय
में इतनी ज़्यादा
प्रसिद्द Cryptocurrency बन जाएगी।
आप Bitcoin की ताक़त
और कीमत का
अंदाज़ा यहीं से
लगा सकते हैं
कि ये Cryptocurrency की
दुनियां की सूची
में पहले नंबर
की Cryptocurrency और सभी
बाकि Cryptocurrency के Coin, Token इसी के
ऊपर काम करते
हैं अर्थात चलते
हैं, और अगर
Bitcoin ख़त्म होता है
या बंद होता
है तो सभी
Cryptocurrencies ख़त्म हो जाएँगी।
मतलब Cryptocurrency का इतिहास
सिर्फ़ एक इतिहास
ही रह जायेगा।
Bitcoin के इलावा और भी
बहुत सारी Cryptocurrencies अब
Market में आ चुकी
हैं जिनमें से
काफ़ी Cryptocurrencies,
Bitcoin की तरह ही
प्रसिद्द हो चुकी
हैं। जिन्होंने शुरू
- शुरू में Bitcoin ख़रीदकर रखे
थे वही लोग
आज लखपति, करोड़पति
और अरबोंपति हैं।
All About Cryptocurrency
And Bitcoin
क्रिप्टोकरेन्सी और बिटकॉइन के
बारे में सारी जानकारी
Cryptocurrency एवं Bitcoin का भविष्य : - Bitcoin आने वाले वक़्त में
कितना ऊपर जायेगा या
नीचे आएगा इसके बारे
में तो मैं नहीं
कह सकता हाँ इतना
ज़रूर कह सकता हूँ
कि Bitcoin की जगह कोई Cryptocurrency नहीं ले सकती।
अब सवाल उठता
है कि Cryptocurrency का
भविष्य कैसा है,
तो मैं ये
पूरे यक़ीन से
कह सकता हूँ
कि जिस तरह
भारत और अन्य
देशों में Cryptocurrency में
निवेश करने का
रुझान बढ़ रहा
है और जिस
तरह रोज़ नई-नई Cryptocurrencies का शुभारंभ
Launching हो रही है,
Cryptocurrency आने वाले समय
में रोज़गार एवं
व्यापर करने का
बड़ा साधन बन
जाएगी। ऐसा भी
हो सकता है
कि Cryptocurrency के
ऊपर सरकार कोई
नियम लागू करदे
या इसे किसी
Regulatory के नीचे करदे
जैसे Banks के ऊपर
रिज़र्व बैंक ऑफ़
इंडिया Reserve Bank Of India है। Cryptocurrency में कुछ
भी बदलाव हो
सकता है। लेकिन
इसका मतलब ये
नहीं है कि
बदलाव आएगा ही
आएगा। वो दिन
दूर नहीं जब
ख़रीद - बेच Cryptocurrency में ही
होगा और भारत
में बहुत सारी
कंपनीज़ Companies इसी मुद्रा
का इस्तेमाल करके
आपको सामान दिया
करेंगी।
All About Cryptocurrency
And Bitcoin
क्रिप्टोकरेन्सी और बिटकॉइन के
बारे में सारी जानकारी।
आपको अगर हमारे इस आर्टिकल ( Article ) में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप अपने सुझाव हमें नीचे दी गई ईमेल पर ज़रूर भेजें।
हमारा ईमेल पता : - crypto@cryptotechinfo.tech