Bitcoin Price Prediction
By Experts
विशेषज्ञों द्वारा बिटकॉइन की
कीमत की भविष्यवाणी
बिटकॉइन की कीमत
भविष्यवाणी 2030
Cryptocurrency का आज दुनियां में इतना ज़्यादा बोलबाला है कि कोई भी व्यक्ति Bitcoin या अन्य किसी Cryptocurrency में निवेश करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहता।Bitcoin का मुक़ाबला आज के समय में किसी भी दूसरी Cryptocurrency के साथ करना मूर्खता है क्यूंकि Bitcoin का मतलब है Cryptocurrency की दुनियां का जन्म-दाता और Bitcoin के बिना मानो Cryptocurrency का Market कुछ भी नहीं है।आप सब की जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ कि 2009 से लेकर अब तक जिस तेज़ी से Bitcoin की कीमत में बढ़ौतरी हुई है, उस तेज़ी से दुनियां की किसी भी Currency में बढ़ौतरी नहीं हुई। Bitcoin ने लोगों को अरबपति, करोड़पति तक बना दिया पर कुछ लोगों ने Bitcoin सस्ते में ख़रीदे तो थे पर बाद में वो अपने Wallet का पासवर्ड भूल गए या सब कुछ ही भूल गए। याद तो लोगों को तब आया जब उन्होंने देखा कि उन्होंने जो Bitcoin लिए थे उनकी कीमत आज लाख़ों, करोड़ों में है। Bitcoin में निवेश करना Mutual Funds में निवेश करने से ज़्यादा अच्छा है क्यूंकि Bitcoin की कीमत में उतार - चढाव बहुत ज़्यादा है और अगर आप हर महीने सौ रुपये के भी Bitcoin लेकर रखते हैं, फ़िर भी आपके पास अगले पांच सालों में एक बढ़िया गाड़ी लेने जितने पैसे जमा हो जायेंगे। Bitcoin आपको इससे ज़्यादा फ़ायदा भी दे सकता है पर ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास इसकी कितनी मात्रा है।
Bitcoin Price Prediction
By Experts
विशेषज्ञों द्वारा बिटकॉइन की
कीमत की भविष्यवाणी
अगर हम बात करें कि Bitcoin की कीमत आने वाले समय में कितनी हो सकती है तो आप इसका अंदाज़ा इस बात से लगा लीजिये कि Bitcoin तेरह सालों में 0.04 पैसे से 5800000 रुपये तक चला गया था। जिसकी वजह से इसकी बढ़ती लोकप्रियता और इसमें निवेश करने के लोगों के नज़रिये को देखकर हम ये कह सकते हैं कि Bitcoin सन 2030 तक कम से कम 10000000.00 रुपये One Crore तक की कीमत तक पहुँच जायेगा। Bitcoin से आने वाले समय में बहुत सी ज़रूरी चीज़ों का लेनदेन भी संभव हो सकता है क्यूंकि इसकी बढ़ती कीमत के कारण इसको इस्तेमाल करने के लिए साधनों की भी ज़रूरत पड़ेगी। इस समय Bitcoin की कीमत में काफ़ी भारी मात्रा में गिरावट आयी हुई है और यही सबसे अच्छा समय है Bitcoin में निवेश करने का। जो लोग Bitcoin ज़्यादा मात्रा में ख़रीद नहीं सकते वो इसे हर महीने एक - एक हज़ार का लेकर रख सकते हैं और ऐसे ही कम से कम पांच साल तक लेकर रख सकते हैं और फ़िर देखिये इसका जादू।
Bitcoin Price Prediction
By Experts
विशेषज्ञों द्वारा बिटकॉइन की
कीमत की भविष्यवाणी
बिटकॉइन अन्य सिक्के और टोकन
मैं पहले भी कह चुका हूँ कि Bitcoin की कीमत की किसी दुसरे Cryptocurrency के Coin या Token से तुलना करना मूर्खता है क्यूंकि Cryptocurrency के Market में Bitcoin को हराना या उसके नज़दीक तक भी बहुत पाने का मतलब है कम से कम तीस साल का इंतज़ार।
बहुत से ऐसे Coin और Token हैं जिनकी कीमत कम होने के बावजूद भी वो Cryptocurrency की Market में छाये हुए है और अच्छी रैंकिंग पर भी कब्ज़ा किये हुए हैं जैसे Dogecoin, Shiba - Inu, Tron और Bitcoin के बाद जो दूसरे नंबर की Cryptocurrency है वो है Ethereum। ये सब Bitcoin के बराबर पहुँचने की क्षमता रखते हैं मगर जब तक ये Bitcoin की कीमत के नज़दीक पहुंचेंगे Bitcoin इनसे कहीं तेज़ रफ़्तार में होगा। यहाँ कुछ भी हो सकता है क्यूंकि ये एक तरह से लोगों के ऊपर भी निर्भर है जैसे लोगों के बिना कोई सरकार नहीं चुनी जा सकती उसी तरह लोगों की ख़रीद के बिना हर Coin और Token कुछ भी नहीं है। एक बात हमेशा याद रखिये Bitcoin को जिस किसी ने भी जमा करके रखा उसे कुछ सालों में ही इसकी कीमत का पता लग गया।
Bitcoin Price Prediction
By Experts
विशेषज्ञों द्वारा बिटकॉइन की
कीमत की भविष्यवाणी
बिटकॉइन समकक्ष क्रिप्टोकरेंसी
Cryptocurrency की
दुनियां में Bitcoin एक बहुत
ही महत्वपूर्ण Cryptocurrency है। Cryptocurrency का
बाज़ार Market, Bitcoin की कीमत
के उतार - चढ़ाव
से बहुत प्रभावित
होता है। मेरा
यहाँ कहने का
मतलब ये है
कि अगर Bitcoin की
कीमत घटती है
तो बाकि Cryptocurrency के
Coin और Token की कीमत
पर भी बहुत
प्रभाव देखने को मिलता
है। चाहे ही
आज बहुत से
Coin और Token ने अपनी
ख़ुद की Blockchain की
तकनीक Technology को विकसित
कर लिया हो
मगर Bitcoin Cryptocurrency की दुनियां
का आधार है
और इसकी कीमत
में उतार - चढ़ाव
का Cryptocurrency की दुनियां
में बहुत महत्व
है।
आपको अगर हमारे इस आर्टिकल ( Article ) में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप अपने सुझाव हमें नीचे दी गई ईमेल पर ज़रूर भेजें।
हमारा ईमेल पता : - crypto@cryptotechinfo.tech
0 टिप्पणियाँ