Subscribe Us

Bitbns Pay क्या है एवं Cryptocurrency में इसका क्या इस्तेमाल है ?

Information about 

Bitbns Pay in Hindi

Bitbns Pay के बारे में 

जानकारी हिंदी में


Bitbns Pay क्या है?

Bitbns Pay को समझने से पहले आपको Bitbns Cryptocurrency Exchange के बारें में जानना होगा। 


Bitbns एक भारतीय Cryptocurrency Exchange का Platform है, जो आज की तारीख़ में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Cryptocurrency Exchange का Platform है। इसकी High Technology के चलते हुए लोगों ने इस Cryptocurrency Exchange के Platform को अपनाया और बाद में Bitbns ने ही Bitbns Pay को 26 मई 2021 को Launch किया, जिसके अभी तक एक लाख़ से भी ज़्यादा Playstore पर Downloads हैं। 

 

Bitbns Pay भारत की सबसे बड़ी Crypto Exchange Bitbns द्वारा Launch किया गया Application है। Bitbns Pay, Bitbns Crypto Exchange से थोड़ा अलग तरीके से काम करता है। जैसे PAYTM Wallet से PAYTM Wallet में पैसे भेज सकते हैं, ठीक उसी तरह आप Bitbns Pay से किसी दूसरे Bitbns Pay के Account में Cryptocurrency भेज सकते हैं, जो भी Coin या Token Bitbns Pay पर Availiable है। PAYTM Wallet में आप Indian Currency संभाल कर रख सकते हैं और Bitbns Pay में Cryptocurrency.

तो इस तरह आपको ये पता चल ही गया होगा कि Bitbns Pay एक Cryptocurrency Wallet है, जिसमें Cryptocurrency को ख़रीदा एवं बेचा जाता है और एक - दूसरे को भेजा जाता है। लेकिन यहाँ आप एक बात का ध्यान रखें कि आप सिर्फ़ Bitbns Pay से Bitbns Pay के Wallet में ही किसी Cryptocurrency को भेज सकते हैं, अन्य किसी को भी नहीं।

 

 

Bitbns Pay में अपना 

खाता कैसे खोलें ?

 

दोस्तों अग़र आपका Account, मतलब खाता Bitbns Crypto Exchange है, तो आपको सिर्फ़ Bitbns Pay Application Download करनी पड़ेगी Play Store से। 



उसके बाद नीचे लिखे हुए सभी Steps को Follow करना होगा, जिससे आपका अकाउंट बहुत ही आसान तरीके से खुल जायेगा।

 

Download की हुई Application को Open करें, आपको नीचे दिखाई गई तस्वीर के अनुसार Platform का Interface दिखाई देगा।



 

उसके बाद अपनी भाषा चुनें। ये Application अभी English एवं Tamil भाषा में ही Availiable है।


दिख रहे Box में अपना Mobile Number दर्ज करें और Continue के Button पर Click करें।



 

आपको दर्ज किये हुए नंबर पर एक OTP आएगा। ये OTP One Time Password आप Type करके भी डाल सकते हैं और जब आपके Mobile पर ये OTP One Time Password आएगा तो वहां Mobile Screen पर एक Pop Up भी आएगा, उसे अग़र आप Allow कर देंगे तो आपका OTP Automatic Verify हो जायेगा।




इसके बाद आप आपने Security Pin भरें और उसे दोबारा भरकर Confirm करें।

अगली Mobile Screen पर अपना नाम भरें, जो भी आपके Aadhaar Card या किसी अन्य पहचान पत्र पर हो।



.

अपना चार नंबर का Login पिन Enter करें और अगली Screen पर Login पिन दोबारा भरकर इसकी पुष्टि करें।





Complete Verification पर Click करो और Aadhaar Card, PAN Card, Upload करने के साथ अपनी एक Video बनाकर  Aadhaar Card के साथ बनाकर उसे भी Upload करदें एवं Submit करदें। कुछ ही समय में आपका Bitbns Pay में खाता खुल जायेगा। लेकिन अग़र आपका पहले से ही Bitbns Crypto Exchange में खाता है, तो आपको Bitbns Pay में एक अलग Option दिखाई देगा, जहाँ लिखा होगा 'Would you like to continue  with  Bitbns Crypto Exchange KYC इसे आप Yes करदें। इससे होगा क्या कि आपको दोबारा KYC नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि System अपने आप आपका सारा Biodata उठा लेगा।



Bitbns Pay का Internal Interface


Bitbns Pay का Internal Interface नीचे दिखाया हुआ हैं। जिसमें मैंने अपने Bitbns Pay के Account में Cryptocurrency ख़रीद कर रखी हुई है।


Bitbns Pay में पैसा Transfer करना। 


Bitbns Pay में आप IMPS एवं UPI के माध्यम से पैसा भेजकर UTR नंबर से Payment Bitbns Pay में जमा करवा सकते हैं।

 




आपको अगर हमारे इस आर्टिकल ( Article ) में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप अपने सुझाव हमें नीचे दी गई ईमेल पर ज़रूर भेजें।

हमारा ईमेल पता : -  crypto@cryptotechinfo.tech

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ