Subscribe Us

Bitcoin एवं Ethereum में SIP लगाओ और करोड़पति बनो

Start SIP in Bitcoin and

in Ethereum To 

Become a Millionaire

करोड़पति बनने के लिए 

Bitcoin और Ethereum 

में SIP शुरू करें




सभी पाठकों का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर, जहाँ मिलती है आपको Cryptocurrency के बारे में बेहतरीन जानकारी। आज मैं आप सबके लिए एक ऐसा Formula लेकर आया हूँ, जिसका प्रयोग करके आप सिर्फ़ पांच सालों में अमीर बन सकते हैं या फ़िर कह लीजिये कि करोड़पति या लखपति बन सकते हैं। दोस्तों आप सब ने Mutual Funds में SIP यानि Systematic Investment Plan के बारे में तो सुना ही होगा। Mutual Funds में पैसा लगाना या SIP लगाना एक तरह से Share Market में पैसा लगाने के समान ही होता है। SIP का मतलब है थोड़ा-थोड़ा करके। जहाँ आप महीने के 500 रुपये से लेकर कितना भी निवेश कर सकते हैं। ये बिल्कुल Banks में करवाए जाने वाले Recurring Deposit जैसा ही है। Recurring Deposit का मतलब है हर महीने आप एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित रक़म Bank को देते हैं और अवधि पूरी होने के बाद Bank आपको आपकी पूरी रक़म ब्याज़ के साथ वापिस करता है। ऐसा ही Mutual Funds में लगाई जाने वाली SIP यानि Systematic Investment Plan में होता है। लेकिन दोस्तों आपको पता है कि एक Mutual Funds में लगाई जाने वाली SIP आपको कम से सलाना 10 % एवं ज़्यादा से ज़्यादा 43 %, Recurring Deposit सालाना 5 - 6 % का ही Return मतलब ब्याज़ दे सकती है। परंतु अग़र आप यही SIP Bitcoin एवं Ethereum में लगाते हैं तो आपका पैसा एक से दो सालों में 50 % से लेकर 110 % तक बढ़ सकता है। जी हाँ प्रिय मित्रों। आप ये अच्छी तरह जानते हैं कि एक Bitcoin की कीमत 2009 में 0.04 पैसा थी। मतलब अग़र किसी ने 2009 में 0.04 पैसा के हिसाब से सिर्फ़ 10 Bitcoins खरीदे होंगे, जिनकी कीमत बनती है 0.40 पैसा। मतलब पचास पैसे भी नहीं दोस्तों। इस तरह 2009 में खरीदे गए 10  Bitcoins की आज कीमत बनती है लगभग ३२,०००,००० रुपये मतलब तीन करोड़ बीस लाख़ रुपये। ख़ेल है यहाँ पर सिर्फ़ सबर का। आज 

Bitcoin की कीमत काफ़ी नीचे गई हुई है, और आप Bitcoin में सिर्फ़ 500 रुपये की SIP सिर्फ़ पांच वर्ष के लिए लगाकर करोड़पति बन सकते हैं क्योंकि आने वाले पांच वर्षों में एक Bitcoin की कीमत का अंदाज़ा लगभग एक करोड़ होने के क़रीब लगाया गया है। इस तरह आप विश्व की दूसरी सबसे बड़ी Cryptocurrency जिसका नाम Ethereum है में भी 500 रुपये की SIP लगा सकते हैं। दोनों बहुत ही Popular Cryptocurrency हैं। Ethereum की कीमत Bitcoin की कीमत के बराबर जाएगी ही जाएगी इसमें कोई शक़ नहीं है। 


How to set up SIP in

Bitcoin and Ethereum?

Bitcoin एवं Ethereum

में SIP कैसे लगाएं ?




दोस्तों आपको मैं बता देना चाहता हूँ कि भारत में Bitcoin एवं Ethereum में SIP का Concept Bitbns जो कि एक भारतीय Cryptocurrency Exchange है लेकर आई थी, जो कि आज भी बहुत ज़ोरों-शोरों से चल रहा है। Bitbns ने एक नया Platform Launch किया है जिसका नाम है Bitdroplet जिसमें आप अपना Account खोलकर Bitcoin एवं Ethereum में SIP लगा सकते हैं। ये बिल्कुल आसान है। Bitdroplet में आपको एक Wallet दिया जाता है, जिसमें आप UPI या IMPS का इस्तेमाल करके पैसे जमा करवा सकते हैं। आपकी SIP के पैसे इसी Wallet में से Automatically कटते रहेंगे। Bitdroplet के नाम से Playstore में Application भी मौजूद है जो इसके इस्तेमाल को और भी आसान बना देता है। यहाँ पर आप जो भी Bitcoin या Ethereum SIP के ज़रिये खरीदते हो, उन Bitcoin एवं Ethereum को Bitbns एक Hardware Wallet में सुरक्षित रखता है। यहाँ पर निवेश करना बिल्कुल आसान एवं सुरक्षित है। आईये अब हम सीखते हैं कि हम Bitdroplet में अपना Account कैसे खोल सकते हैं। 



Bitdroplet में Account खोलना

 एवं SIP लगाना सीखें। 


Bitdroplet में Account के लिए नीचे लिखे दस्तावेज़ आपके पास होने ज़रूरी हैं। 


Aadhaar Card 

PAN Card 

Bank Account 


अगर किसी ने अपना International Account खोलना है तो उसके पास NRI Passport या कोई अन्य दस्तावेज़ होना चाहिए। 




Bitdroplet में Account के लिए नीचे दिए हुए Steps को Follow करें। 


दोस्तों अब हम सीखेंगे कि Bitdroplet में Account कैसे खोला जाता है। Bitdroplet में Account खोलने के लिए आप सबसे पहले नीचे चल रही Promotion पर Click करना होगा। 

 




इसके बाद आपको नीचे दिखाए अनुसार एक Sign Up Page दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना E-mail ID भरना होगा और उसके बाद आपको एक मनचाहा Password बनाना होगा एवं Sign Up पर Click करना होगा। 






Sign Up Button पर Click करने के बाद आपको आपकी  E-mail ID पर एक OTP आएगा जैसे कि नीचे दिखाया गया है। उस One Time Password को भरकर Verify पर Click करें।





यहाँ तक आपका Sign Up पूरा हो चुका है। अब बारी आती है Account को Verify करवाने की। 


Bitdroplet में Account खोलने के बाद उसे Verify करने के लिए नीचे दिए हुए Steps को Follow करें। 


सबसे पहले आप नीचे दिखाए अनुसार Profile Symbol पर Click करें और फ़िर Profile पर Click करें। 





अब आपके सामने एक KYC का Page खुला होगा। Complete KYC पर Click करें। 



नीचे दिखाए अनुसार सभी Details भरें एवं Submit पर Click करें। इससे पहले अपना Mobile Number ज़रूर Link करलें। 








यहाँ पर Indian एवं NRI दोनों तरह का Account खुल जाता है।





Bitdroplet में SIP Start कैसे करें? 


Account Verify होने के बाद आप नीचे दिए हुए Steps को Follow करके Bitdroplet में SIP Start कर सकते हैं। 


जब आप Bitdroplet का Dashboard देखेंगे तो आपको वहाँ चार Option दिखाई देंगे जिनमें आप SIP लगा सकते हैं, जो हैं Bitcoin , Ethereum, Gold एवं Silver परंतु हम Bitcoin को Select करके SIP लगाना सीखेंगे। तो हमने यहाँ पर मान लीजिये Bitcoin को Select किया जैसे कि तस्वीर में दिखाया गया है। 



अब आपके सामने एक नया Page Open हुआ होगा। यहाँ आपको भरना होगा कि आप एक महीने में कितने रुपयों की sip लगाना चाहते हैं, SIP Frequency में आपको Daily, Weekly एवं Monthly में से कोई एक Option Select करना होगा, जिसका मतलब है आप रोज़ाना, साप्ताहिक एवं प्रतिमास का Option लेकर भी SIP लगा सकते हैं। परंतु हम यहाँ Monthly Select करेंगे और Next पर Click कर देंगे। 



अगले Page पर आपको अपने Goal यानि लक्ष्य का नाम Select करना होगा। हम यहाँ पर Wealth Creation कर देंगे। 



Confirm Goal पर Click करें। 



Last में आपको एक Message मिलेगा, SIP Successfully Created बस आपकी SIP लग गई। 



अब आपको हर महीने अपने Bitdroplet के wallet में पैसे Deposit करते रहना होगा।  आपकी SIP अपने आप Dedect होती रहेगी।

आपको अगर हमारे इस आर्टिकल ( Article ) में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप अपने सुझाव हमें नीचे दी गई ईमेल पर ज़रूर भेजें।

हमारा ईमेल पता : -  crypto@cryptotechinfo.tech

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ