Information About
Coinswitch Kuber In Hindi
Coinswitch Kuber
के बारे में जानकारी।
Coinswitch Kuber क्या
है और ये
किस काम आता
है ?
आप जानते हैं कि
आजकल, Cryptocurrency में पैसा
निवेश करने का
रुझान बहुत चला
हुआ है। लोग
Banks से पैसा Transfer करके सीधा
Cryptocurrency में निवेश कर रहे
हैं क्योंकि Cryptocurrency में
पैसा निवेश करने
पर लोगों को
Banks से ज़्यादा ब्याज़ मिलता
है।
जिस तरह भारत
की Currency रुपया है, America की
American Dollar, उसी तरह Cryptocurrency भी एक
मुद्रा है या
Currency है जो Digital Currency के रूप
में मौजूद है,
मतलब जैसे हम
भारतीय Currency को छूह
सकते हैं, परंतु
Cryptocurrency को हम छूह
नहीं सकते, और
ना ही हाथ
में पकड़ सकते
हैं, क्योंकि ये
असल रूप में
Digital Currency के रूप में
ही उपलब्ध है।
अब आप सब
जान चुके हैं
कि Cryptocurrency क्या है,
इसलिए आपको Coinswitch Kuber के
बारे में समझने
के लिए दिक़्क़त
नहीं होगी।
दोस्तों आईये Coinswitch Kuber को एक
उदाहरण से समझते
हैं। जैसे आप
अपना पैसा सुरक्षित
रखने के लिए
उसे Banks में रखते
हैं, उसी प्रकार
Cryptocurrency को Store करने या
सुरक्षित कहीं जमा
रखने के लिए
एक Digital Wallet की ज़रूरत
होती है, जो
सेवा हमें Coinswitch Kuber प्रदान
करता है, जो
कि Cryptocurrency को Store करने के
लिए एक Digital Wallet है।
जैसे Normal Currency में हमारे
पास रुपया है,
Dollar है, Pound है। उसी
तरह Cryptocurrency में भी
लगभग पांच हज़ार
से अधिक Cryptocurrency के
Coin एवं Token मौजूद हैं।
Coinswitch Kuber एवं
Company के बारे में।
Coinswitch Kuber Application के
पीछे जो Company काम
करती है, उसका
नाम है Bitcipher Labs LLP जो
एक Limited Firm है। इस
Company के Co - Founder एवं CEO हैं Mr Ashish Singhal ये
Company बीस फ़रवरी 2018 में Registered हुई
थी। Mr Ashish Singhal इस Company के Nominee-Body Corporate Partner हैं। इसके
इलावा Govind Soni Kumar,
Vimal Tiwari Sagar इस Company
के Designated Partners हैं। कुल
मिलाकर हम ये
कह सकते हैं
कि Bitcipher Labs LLP मतलब Coinswitch Kuber एक अच्छी
एवं Trustable Company है।
Coinswitch Kuber Application में
क्या - क्या कर
सकते हैं ?
जैसे की मैंने
आपको बताया है
Coinswitch Kuber Application Cryptocurrency को
Store करने में काम
आती है। इसके
इलावा आप यहाँ Cryptocurrency ख़रीद
भी सकते हैं और बेच भी
सकते हैं। यहाँ
ख़रीदने को Buy कहा जाता
है और बेचने
को Sell करना कहा
जाता है।
सबसे बड़ी बात
Coinswitch Kuber Application में
आप Indian Currency यानि रुपये
में Buy एवं Sell कर सकते
हैं। जिस तरह
किसी Bank की Mobile Banking के ज़रिये
पैसा एक खाते
से दूसरे खाते
में भेजा जाता
है, उसी तरह
आप Coinswitch Kuber
Application में से किसी
भी व्यक्ति को
जिसका Coinswitch Kuber
Application में या किसी
अन्य Digital Currency की Application पर Account बना हो,
को Cryptocurrency भेज सकते
हैं और मंगवा
भी सकते हैं जिसे Cryptocurrency की भाषा
में Send एवं Receive करना कहते
हैं। तो Coinswitch Kuber Application Cryptocurrency को Store करने में,
Buy एवं Sell करने में,
Cryptocurrency का आपस में
लेनदेन करने में
काम आती है।
आपकी जानकारी के
लिए बता दूँ
कि Coinswitch Kuber
Application में 15 Million
Verified Users का खाता है।
Coinswitch Kuber Application में
खाता कैसे खुलता
है ?
मित्रों,
Coinswitch Kuber Application में
खाता खुलवाने के
लिए नीचे दिए
हुए Steps को Follow करें।
Coinswitch Kuber Application में
खाता खुलवाने के
लिए आपके पास
AADHAAR Card, PAN Card, Mobile Number, E - mail एवं
एक Saving Bank Account Number
होना चाहिए।
1. सबसे पहले आप
Play Store या Apple Store से Coinswitch Kuber Application को Download करें।
2. Download करने
के बाद इसे
Open करें और Let's Get Started वाले Section में अपना
Mobile Number डालकर आगे बढ़ें।
3. इसके बाद आपको
एक OTP आएगा छह
नंबर का उसे
Second Section में भरें और
फ़िर अपना चार
अंक का Security PIn बनाएं
4. अब आपका खाता
Coinswitch Kuber Application में
ख़ुल चूका है
जो अभी Verified नहीं
है, इसलिए इसे
Verified करने के लिए
Profile
Section में
अपना पूरा Bio - Data भरें,
AADHAAR Card, PAN Card, सारी
Detail भरकर Submit करें।
आपका KYC एक से दो दिन में Verified हो जायेगा।
Coinswitch Kuber Application में
खाता खुलवानें के
लाभ।
1. ये
Application, Cryptocurrency की दुनियां
में नए लोगों
के लिए भी
Easy to use है।, मतलब इसे
चलाना बहुत आसान
है।
2. यहाँ पर आप
मात्र 100 रुपये से भी
Buy एवं Sell कर सकते
हो।
3. इस
Application में आप UPI एवं IMPS, NEFT और
RTGS के द्वारा पैसे जमा
करवा सकते हो।
Coinswitch Kuber Application कितना
Safe है ?
Coinswitch Kuber Application बिलकुल Legal Project है। पहली Cryptocurrency पर भारत सरकार की पैनी नज़र थी क्योंकि लोग Banks से पैसा निकाल निकालकर Cryptocurrency में लगा रहे थे क्योंकि Cryptocurrency में निवेश करना बिलकुल Tax Free था और इससे मिलने वाले मुनाफ़े पर भी किसी भी प्रकार का कोई Tax नहीं था। उस वक़्त भारत सरकार ने इसके ऊपर रोक लगा दी थे मतलब सरकार ने Cryptocurrency को Ban कर दिया था। परंतु आज भारत सरकार ने Cryptocurrency से होने वाले मुनाफ़े के ऊपर तीस प्रतिशत ( 30% ) Tax लगा दिया है और अब Cryptocurrency भारत में Legally काम करती है। Coinswitch Kuber Application काफ़ी पुरानी एप्लीकेशन है और इसके ख़िलाफ़ किसी भी प्रकार का कोई Case या Complaint भी नहीं है।
Coinswitch Kuber Application में
खाता खुलवाने के
कुछ Disadvantages
अपने पाठको को सही
एवं ज़रूरी जानकारी
देना मेरा फ़र्ज़
है। दोस्तों Coinswitch Kuber Application एक Safe Application तो है
परंतु यहाँ पर
ज़्यादातर सभी Cryptocurrency का Withdrawal, Disable रहता है,
मतलब बंद रहता
है, यानि आप
सिर्फ़ Cryptocurrency Buy करके Sell कर सकते
हैं, मग़र आप
अपने किसी भी
Coin या Token को किसी
दूसरे व्यक्ति के
Digital Wallet में Transfer नहीं कर
सकते। इसका सबसे
बड़ा नुकसान आपको
ये होगा कि
आप किसी को
भी कोई Coin या
Token भेज नहीं सकते।
ये कंपनी ने
अपने ही फ़ायदे
के लिए किया
है ताकि Coinswitch Kuber Application का कोई
भी ग्राहक किसी
दूसरे Digital Wallet के Platfdorm पे ना
जाये। परंतु दोस्तों
आपको ये तो
पता है कि
ग्राहक तो ग्राहक
होता है, उसे
रोका नहीं जा
सकता। ये Application Beginners के लिए
बहुत अच्छी है,
जो Cryptocurrency के माले
में अभी कम
जानते हैं।
आपको अगर हमारे इस आर्टिकल ( Article ) में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप अपने सुझाव हमें नीचे दी गई ईमेल पर ज़रूर भेजें।
हमारा ईमेल पता : - crypto@cryptotechinfo.tech
0 टिप्पणियाँ