Best Cryptocurrency
To Invest For Long
Term
लंबी अवधि के लिए निवेश
करने के लिए सर्वश्रेष्ठ
क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी में बहुत सारे Coins और Crypto Tokens हैं जिनमें आप लंबे समय के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। दोस्तों मेरे अनुभव के अनुसार हमें सिर्फ़ एक से लेकर तीन सौ की रैंकिंग वाले टोकन और क्रिप्टो कॉइन में निवेश करना चाहिए क्यूंकि इनके बंद होने के आसार कम होते हैं।वर्ना हम कई बार ऐसे - ऐसे टोकन और क्रिप्टो कॉइन में पैसा लगा देते हैं जो या तो बंद हो जाते हैं या तो उस एक्सचेंज से निकाल ( Unlisted ) दिए जाते हैं या फ़िर बंद हो जाते हैं। मैं आपको नीचे दिए हुए टोकन और क्रिप्टो कॉइन में निवेश करने की सलाह दूंगा।
ट्रोन Tron ( TRX )
डॉजकॉइन Dogecoin ( Doge )
बिट्टोररेंट BitTorrent ( Btt )
शिबाईनु Shibainu ( Shib )
डिजिबाईट Digibyte ( Digi )
क्वॉर्कचेन Quarkchain ( QRC )
होलो Holo ( Hot )
सिआकोईन Siacoin ( Sia )
सेफमून Safemoon ( SFM )
दोस्तों मैंने इन कोइन्स में Bitcoin और Ethereum को इस लिए नहीं रखा क्यूंकि ये कोइन्स काफ़ी कीमती हैं और इनमें जब भी गिरावट आती है बहुत भारी गिरावट आती है और फ़िर इनकी कीमत में बढ़ौतरी बहुत ही धीरे - धीरे होती है। जिन टोकन और क्रिप्टो कॉइन में मैंने आपको निवेश करने की सलाह दी है ये अभी बहुत सस्ते हैं, इनकी कीमत भविष्य में बहुत अधिक हो जाएगी, जिस तरह इनकी कीमत में बढ़ौतरी हो रही है। यहाँ आप इनको खरीदकर रख सकते हैं और कम से कम पांच वर्षों तक इनको खरीदे रखिये फ़िर देखिये इनका जादू। मैं ये बात आपको प्रैक्टिकल करने के बाद कह रहा हूँ। अगर मैं बात करूँ Dogecoin ( Doge ) की तो इसके मालिक Elon Musk हैं जो दुनिया के शक्तिशाली पुरुषों में गिने जाते हैं।
Best Cryptocurrency To
Invest For Long Term
लंबी अवधि के लिए निवेश
करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेंसी
दोस्तों मैं कोई भगवान नहीं हूँ कि मैंने जो कहा सब वैसा ही होगा। अगर हमारी सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध नहीं लगाती तो निश्चित ही ये सारे टोकन और क्रिप्टो कोइन्स आने वाले समय में आपको करोड़पति ना सही लखपति तो बना ही देंगे। कोई भी ऐसा टोकन और क्रिप्टो कॉइन जो कि एक से लेकर तीन सौ की रैंकिंग के अंतर्गत आता है और तीस रुपये से सस्ता है उसे हर कोई खरीद सकता है चाहे वो अमीर हो या गरीब। मैं अपने पाठकों को किसी भी प्रकार का झूठा और ग़लत तरीका नहीं बताऊंगा कि आप Bitcoin और Ethereum में बहुत सारा पैसा लगादो। जैसी कि मैंने आपको बताया है कि इनमें भारी गिरावट कभी भी आ सकती है और आ सकती है क्या, Bitcoin में गिरावट आई तो है। Bitcoin जो पचास लाख से भी ऊपर की कीमत का हो गया था और आज सिर्फ़ 4300000 लाख रुपये से ऊपर है।दोस्तों Bitcoin तो पच्चीस लाख तक गिर गया था और बड़ी मुश्किल से अब ऊपर आ रहा है पर अब भी इसका कोई भरोसा नहीं है। हालांकि Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी में पहले नंबर पर है क्यूंकि क्रिप्टोकरेंसी में सबसे पहले Bitcoin ही आया था और बाकी धीरे - धीरे करके सारे टोकन और क्रिप्टो कोइन्स क्रिप्टोकरेंसी के बाज़ार में आये।
Best Cryptocurrency To
Invest For Long Term
लंबी अवधि के लिए निवेश
करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेंसी
कौनसा टोकन और क्रिप्टो
कॉइन कब ऊपर आएगा ?
दोस्तों अगर आप ये पता करना चाहते हैं कि कौनसा टोकन और क्रिप्टो कॉइन कब ऊपर आएगा तो आपको ख़बरों पर मेरा मतलब न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। दरअसल किसी भी टोकन और क्रिप्टो कॉइन की कीमत मार्किट में चल रही ख़बरें करती हैं। लोग जितना ज़्यादा किसी टोकन और क्रिप्टो कॉइन को खरीदेंगे या जितनी ज़्यादा उसकी माइनिंग ( Mining ) होगी उतनी ही ज़्यादा उस टोकन और क्रिप्टो कॉइन की कीमत होगी और अगर कोई बड़ी हस्ती मेरा मतलब कोई बड़ा उद्योगपति जिसकी मार्किट में बहुत पहचान है अगर वो किसी भी टोकन और क्रिप्टो कॉइन के बारे में कुछ नेगेटिव बोल दे तो भी वो टोकन और क्रिप्टो कॉइन पर बहुत असर डालती है। मेरा कहने का मतलब है तब भी उस टोकन और क्रिप्टो कॉइन में गिरावट या बढ़ौतरी होती है और कई - कई बार तो पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्किट पर इसका असर देखने को मिलता है। अगर कोई बड़ा बिजनेसमैन किसी टोकन या क्रिप्टो कॉइन को अगर बड़ी मात्रा में खरीद ले तो भी उस टोकन और क्रिप्टो कॉइन की कीमत काफ़ी बढ़ जाती है। मुख़्य बात तो ये है कि ख़बरों और अफ़वाहों पर ज़्यादा चलती है क्रिप्टोकरेंसी की मार्किट और तो और अगर कोई दूसरा देश क्रिप्टोकरेंसी को अपने देश में बैन कर देता है तो भी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट आ जाती है।
Best Cryptocurrency To
Invest For Long Term
लंबी अवधि के लिए निवेश
करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेंसी
क्या क्रिप्टोकरेंसी पर
रोज़ाना ब्याज़ मिलता है ?
दोस्तों मुझे बहुत सारे पाठकों ने ये सवाल पुछा है कि कोई ऐसी कंपनी है जो क्रिप्टोकरेंसी अपने पास एक निश्चित अवधि के लिए रखकर उसपर भारी मात्रा में ब्याज़ देती हो ? तो मेरा जवाब है दोस्तों हाँ । आप शायद ये नहीं जानते कि ज़िओन फाइनेंस लिमिटेड Zion Finance Limited नाम की यू.के. ( UK United Kingdom England ) की एक ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी पर रोज़ाना 0.50 % से 1 % तक ब्याज़ देती है और जिसको आप अपने किसी भी क्रिप्टोकरेंसी के एक्सचेंज में या वॉलेट में ले सकते हैं और उसे बेचकर भारतीय मुद्रा में अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
ज़िओन फाइनेंस लिमिटेड
Zion Finance Limited में निवेश कैसे करें ?
दोस्तों आप यहाँ पर अपना एक अकाउंट बनाकर अपनी किसी दूसरी किसी भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से या वॉलेट से यहाँ Tron, Dogecoin या जो भी क्रिप्टोकरेंसी Zion Finance Limited पर उपलब्ध है उसे निवेश करके रोज़ाना 0.50 % से 1 % तक क्रिप्टोकरेंसी ब्याज़ कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप यहां पंद्रह हज़ार ट्रोन Tron जमा करते हैं तो भारतीय मुद्रा में ये हो गए 112050 रुपये और आपको यहाँ ब्याज़ मिलेगा रोज़ाना 75 Tron मतलब भारतीय मुद्रा में बात करें तो रोज़ का 560.25 रुपये महीने का ब्याज़ भारतीय मुद्रा में हो गया 16807.50 रुपये मतलब बैंक्स का ब्याज़ दर तो इसके आसपास भी नहीं फ़टकता। ट्रोन Tron की कीमत के अनुसार आपके निवेश की रकम और ब्याज़ की रकम में अंतर् आ सकता है।
विशेष : - अगर आप ज़िओन फाइनेंस लिमिटेड Zion Finance Limited में निवेश करना चाहते हैं तो मैं अपना लिंक इसी पोस्ट में दे रहा हूँ आप सब मेरे लिंक से ज्वाइन करके मुझसे डायरेक्ट बात कर सकते हैं और मेरी पूरी सपोर्ट ले सकते हैं जब भी कोई मेरे रेफ़रल ज़िओन फाइनेंस लिमिटेड Zion Finance Limited को ज्वाइन करेगा मुझे मेरी मेल पर ईमेल आ जायेगा और मैं आपको कॉल भी कर लूँगा।
Best Cryptocurrency To
Invest For Long Term
लंबी अवधि के लिए निवेश करने
के लिए सर्वश्रेष्ठक्रिप्टोकरेंसी
आखिर में : - दोस्तों आखिर में मैं आपको यही कहना चाहता हूँ कि आप कहीं भी निवेश करें एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि निवेश उतना ही करें जितना आपकी जेब नफ़ा - नुक़्सान झेल सके।
आपको अगर हमारे इस आर्टिकल ( Article ) में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप अपने सुझाव हमें नीचे दी गई ईमेल पर ज़रूर भेजें।
हमारा ईमेल पता : - crypto@cryptotechinfo.tech
0 टिप्पणियाँ